स्वच्छता अभियान के तहत आज छठे दिन लगातार शुक्रवार सुबह को श्री 108 संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को साफ किया I प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत 8 बजे श्री 108 संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर परिसर में अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में झाडू लगाया तो कभी पोछा लगाकर मंदिर परिसर को साफ करने का श्रम किया I इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी आईटी सोशल मीडिया रंजीत यादव ने कहा कि हमारे मंदिरों के प्रांगण स्वच्छ होंगे तो उससे समाज में भी स्वच्छता के प्रति नई जागृति उत्पन्न होगी I उन्होंने सबसे पहले भगवान गणेश जी के दर्शन किए I इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर सफाई की I
इस दौरान वहां परिसर में गंदगी देख वहां भी उन्होंने पहले झाड़ू लगाई और फिरपोछे से प्रांगण को साफ किया I एवं अन्य लोग श्रमदान में जुट गए, मंदिर हमारी आस्था और आध्यात्मिक चेतना के केंद्र हैं I इन दिनों पूरे देश में स्वच्छ तीर्थ अभियान को लेकर उत्साह दिख रहा है. यह उत्साह हमें निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता है I स्वच्छता अभियान मे वार्ड प्रतिनिधि मनोज कामति,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंहा,भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी सोशल मीडिया रंजीत यादव, नवनीत कुमार, वार्ड पार्षद पंकज दास,वार्ड पार्षद राजकुमार मोदी,अविनाश कुशवाहा विपिन शाह मिलोगी हरिजन पटेल चंद्र कामती, महेश्वर कामती ,सालोगी रविदास नकुल शाह एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे I