भागलपुर : भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर भाजपा कार्यालय में आयोजित झंडोत्तोलन एवं भागलपुर जिलापरिषद सदन में आयोजित झंडात्तोलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अर्जित चौबे ने भागलपुर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि भारत अमृत काल में पहुंच चुका है। इसमें सभी देशवासियों की जिम्मेदारी भी अधिक बढ़ गई है। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने का सपना हर एक नागरिक की बदौलत पूरा करेगा। संकल्प से सिद्धि की ओर बढ़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है। 75वें गणतंत्र दिवस पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दुनिया में भारत महाशक्ति के रूप में उभर रहा है।अर्जित चौबे के साथ रमानाथ पासवान, सोनू घोष, रूबी दास, प्रणव दास ,चंदन ठाकुर आदि मौजूद थे।
राजा रमण झा