IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला गया। भारत ने यह मुकाबला 90 रनों से जीतकर 3-0 से न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन हो गई है I कीवी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया I पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नौ विकेट खोकर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया I जवाब में न्यूजीलैंड 41.2 ओवर में 295 रनों पर ढेर हो गई I भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक जड़ा I जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी शतकीय पारी खेली I कॉनवे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए I न्यूजीलैंड की टीम से डेवोन कॉनवे और फिन एलन सलामी बल्लेबाजी करने आए फिन एलन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए I जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 138 रनों की शतकीय पारी खेली I इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और आठ छक्के निकले I नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोल्स ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली I इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले I डेरियल मिचेल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 24 रनों की पारी खेली I मिचेल के बल्ले से दो चौके निकले I माइकल ब्रेकवेल ने 26 रनों की पारी खेली I मिचेल सेंटनर ने 34 रनों की पारी खेली I जिसकी बदौलत कीवी टीम 295 रनों तक पहुंच पाई I

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा I रोहित शर्मा ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली I इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और 6 छक्के निकले I दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 78 गेंदों का सामना करते करते हुए 112 रनों की शतकीय पारी खेली I इस दौरान गिल के बल्ले से 13 चौके और पांच छक्के निकले I विराट कोहली ने 36 रनों की पारी खेली I जबकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली I

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर की गेंदबाजी की 45 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया I कुलदीप यादव ने भी 9 ओवर की गेंदबाजी की 62 रन खर्च कर तीन विकेट लिया I युजवेंद्र चहल ने 7.2 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन खर्च कर दो विकेट लिया I हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर की गेंदबाजी की 37 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया I उमरान मलिक ने 7 ओवर की गेंदबाजी की 52 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया I