वैशाली : वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया में गुरूवार की शाम में भीम आर्मी के जिला संरक्षक एवं रालोजपा दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान को अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया। गम्भीर रूप से घायल राकेश को स्वजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर करने के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही समर्थक आक्रोशित हो गए और सदर अस्पताल हाजीपुर में हंगामा कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया । वहीं हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस और पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर कैंप कर रही है।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार