वैशाली : इस वर्ष मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तिरहुत क्षेत्र से दो पुलिस पदाधिकारियों को चयनित किया गया हैं। जिसमे से एक वैशाली जिले के पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह हैं तो दूसरा सीतामढ़ी जिले के पुलिस अवर निरीक्षक ALTF प्रभारी, टीम-6 के मोहम्मद रुस्तम। दोनों चयनित पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें कि वैशाली जिले के पातेपुर थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह 2009 बैच के हैं। उसके बाद 2020 में महुआ थाना में पीएसआई (PSI),2020 में जन्दाहा थाना में PSI, 2021 में पुनः महुआ थाना में PSI, फरवरी 2022 जिला आसूचना इकाई (DIU) (वैशाली) पदस्थापित थे। तथा फरवरी 2023 में पातेपुर थानाध्यक्ष के रूप कार्यभार संभाले हैं। जब से वे पातेपुर थानाध्यक्ष के रूप कार्यभार संभाले है तब से लगातार अपराधियों और शराब माफियाओं पर नकेल कसे हुए हैं। उनका कहना हैं कि अपराध से कोई समझौता नहीं। फरवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक किए गए अवैध शराब की बरामदगी तथा इन धंधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई थी। मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इन्हे नामित किया गया हैं जिन्हे प्रशस्ति पत्र/पदक देकर शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा। वहीं इसको लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार