पटना: आरजेडी से राज्यसभा सदस्य मनोज झा द्वारा सदन में एक बयान को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है I बिहार सहित पूरे देश में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है I वहीं, इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी I उन्होंने कहा कि मनोज झा बहुत विद्वान आदमी हैं I सही बात बोले हैं I कोई ठाकुरों के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं बोला है I

लालू प्रसाद यादव ने नाम लिए बिना आनंद मोहन को नसीहत दी I उन्होंने कहा कि जो सज्जन लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं उनको संयम बरतना चाहिए I बयानबाजी से परहेज करना चाहिए I ‘ठाकुरों’ के अपमान वाले सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि कोई अपमान नहीं हुआ है I

मनोज झा के बयान पर बिहार में सियासत गरमाई

बता दें कि 21 सितंबर को महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के ठाकुर को मारने की अपील की थी I उनके इस बयान के बाद से लगातार विवाद हो रहा है I आरजेडी के अंदर भी घमासान मचा हुआ है I आरजेडी विधायक चेतन आनंद भी उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं I इसके साथ जेडीयू और बीजेपी भी मनोज झा हमलावर है I