पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जगन्नाथ मिश्र के 86वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘बिहार बढ़कर रहेगा’ भेंट की गयी। 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मुख्यमंत्री को स्व० जगन्नाथ मिश्र के द्वितीय पुत्र मनीष मिश्र ने मुलाकात कर पुस्तक भेंट की।
यह पुस्तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० जगन्नाथ मिश्र द्वारा लिखित आखिरी पुस्तक है, जिसका विमोचन पूर्व राष्ट्रपति स्व0 प्रणव मुखर्जी द्वारा किया गया था। इस पुस्तक का प्रकाशन ललित नारायण मिश्र व्यापार प्रबंधन संस्थान द्वारा किया गया I