बिलासपुर : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजीव युवा मितान क्लब योजना के शासी निकाय सदस्य एवं भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होेंने राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों को क्लब के उद्देश्यों से अवगत कराया। गांव के युवा शक्ति का उपयोग गांव के सर्वांगीण विकास में करने की अपील की। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन की प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होेने बताया कि जिले में 641 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाना है। इनमें से 570 क्लब का गठन कर लिया गया है। राजीव युवा मितान क्लब के 365 खाते खुल गए है, जिनमें से 230 खातों में राशि भी अंतरित कर दी गई है।

बैठक में विधायक ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवा संस्कृति एवं पर्यावरण के संरक्षण, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महती भूमिका निभाएंगे। क्लब में ग्रामीण युवाओं को जोड़कर ग्रामीण विकास एवं अन्य रचनात्मक विकास के संबंध में कार्ययोजना बनाने भी कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा कॉर्डिनेटर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिलासपुर से ईश्वर कुमार की रिपोर्ट