संसद में पेश केंद्रीय बजट पर चल रहे बहस में भाग लेती हुई शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनन्द ने बजट को उदारवादी बताते हुए बजट को विकासोन्मुखी बजट बताया। अपने संबोधन में श्रीमती आनंद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार को विकास के लिए दी पर्याप्त राशि दी जा रही है, लेकिन अगर लंबित विशेष राज्य के दर्जा की दिशा में भी पहल की जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो बिहार विकास के क्षेत्र नए आयाम पर पहुंचेगा।
श्रीमती आनंद ने शिवहर में नई रेल परियोजना के कार्यों में तेजी लाने की मांग रेल मंत्री से की वही कही की मखाना बोर्ड के गठन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं रोजगार के भी अवसर बिहार को मिलेगा। कोशी केनाल से सिंचाई की शक्ति तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ मिथिलांचल, कोशी और उत्तर बिहार में बाद की विभीषिका कम होगी। उन्होंने वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर पच्चीस सौ व बेरोजगारी भत्ता पांच हजार करने और दरभंगा एयरपोर्ट रनवे को बढ़ाने और रात में भी लैंडिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उन्होंने मिथिला पेंटिंग सारी पहनने के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी।