वैशाली : वैशाली जिले के पातेपुर में पवित्र रमजान के मौके पर दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के लदहों पंचायत के मुखिया किशोरी देवी के निवास स्थान पर मुखिया पुत्र राजेश पासवान के नेतृत्व में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी समुदाय, धर्म के लोगों ने इस पार्टी में एक पंक्ति में बैठकर भाईचारा का संदेश दिया। और इस इफ्तार पार्टी गंगा जमुना की तरहीज दिखी।वहीं इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने आए पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी ने बताया कि जिस तरह आज के समय में समाज में विष खोला जा रहा है , तो हमलोग इस तरह के आयोजन करके साबित करना चाह रहे की हिंदु हो या मुसलमान हमलोग सभी लोग भाई-भाई है, और इसी तरह से लोगो को समाज में रहना चाहिए। इस इफ्तार पार्टी में पातेपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय, पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी, सभी विभाग के जेई, बीपीआरओ, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, गुड्डू यादव, मनीष राय, राम प्रवेश राय मुखिया चांदपुर फतह, दिलीप सिंह अध्यक्ष मुखिया संघ, भोला प्रसाद यादव मुखिया पति भेरोखरा, मो सज्जाद मुखिया बकाढ, वशिष्ठ राय पूर्व मुखिया सैदपुर डुमरा, सुंदेश्वर राय उप मुखिया लदहों, असलम सिद्दीकी सहित सैंकड़ों की संख्या में, जनप्रतिनिधि और सभी जाति धर्म के लोग शामिल हुए।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार