पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए विपक्षी ऐकता को धार देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुटे हुए हैं I 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होने जा रही है I बीजेपी को कैसे मात दी जाए इसी को लेकर ये बैठक होने जा रही है I जिसमें 20 दलों के नेता के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है I वहीं, विपक्षी एक जुटता मुहिम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 12 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिलेंगे I इस बैठक में वो भी शामिल होंगे I बैठक में टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी I
12 जून को पटना में होगी बैठक
आपको बता दें कि रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी ऐकता को मजबूत करने का काम हम कर रहे हैं I जल्द ही इसका परिणाम भी निकलकर सामने आएगा I उन्होंने ऐलान करते हुए कहा था कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी I उन्होंने कहा था कि इस बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे I इस बैठक में बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली से अरविंद केजरिवाल, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल होंगे I