पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 15 दलों के नेता इस महाबैठक में शामिल हुए।
एक साथ चलने पर हुई है सहमति- नीतीश कुमार
विपक्षी बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने पर सहमति हुई है I अलगी बैठक कुछ ही दिन बाद करने का निर्णय लिया गया है I अलगी बैठक में सब कुछ तय कर लिया जाएगा I
हिंदुस्तान की नींव पर हमला हो रहा है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी बैठक के बाद कहा कि बीजेपी और आरएसएस हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है I यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं I हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे I यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी I
बैठक के बाद ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया
बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में जो बैठक हई है वो अच्छा रहा I हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगली बैठक शिमला में होगी I बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए I
इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है- उमर अब्दुल्लानेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है I हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है I यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है I मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है I वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?
मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे- अखिलेश यादवराजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आ गई है I अखिलेश यादव ने कहा है कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे I
विपक्षी बैठक पर उद्धव ठाकरे बोले- शुरूआत अच्छी रही
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं I इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे, जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके खिलाफ हम एक साथ रहेंगे I शुरूआत अच्छी रही है I