दरभंगा : बिहार की सरकार ने भले ही बिहार में शराब बंदी कर दी हो मगर आये दिन शराब माफिया पुलिस और कानून को धत्ता बताते हुए दूसरे राज्यों से शराब की खेप बिहार लाकर बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई करने में लगे है। ऐसे में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कर्मी शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। अब एसएसपी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं

वर्दी वाले छमका रहे थे जाम 

मामला बिहार के दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र का है,जहां पुलिस कर्मी का शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी वर्दी में शराब की पार्टी करते हुए नजर आ रहे है। बताया जाता है कि यह वीडियो केवटी थाना में तैनात पुलिस कर्मी हैं। इस वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी होने लगी। लोग सोशल मीडिया पर अलग लग बातें लिखने लगे। नतीजतन यह बात दरभंगा के एसएसपी तक भी पहुंची, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो का सत्यापन कराया जायेगा।

डीएमसीएच में डॉक्टरों के शराब पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल 

दरभंगा में इससे पूर्व भी डीएमसीएच डॉक्टरों के द्वारा शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाई करते हुए डीएमसीएच के गेस्ट हाउस से कई बोतल विदेशी शराब बरामद किये थे। हालांकि बाद में यह मामला ठंढा पड़ गया।

एसएसपी ने कार्रवाई करने की कही बात 

शराब पार्टी के वायरल वीडियो के संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। इस मामले में शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले पुलिस पर होगी सख्त कार्यवाई।