राजनांदगांव : देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा युवाओं को यातायात व सायबर जागरूकता जागरूकता से संबंधित द्वितीय चरण परीक्षा कि आयोजन आज 26 दिसंबर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी में किया गया। छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक नागेश यदु जी के आदेशानुसार प्रदेश तकनीक व संचार प्रमुख व परीक्षा प्रभारी प्रवीण मारकंडे नेतृत्व में आज परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमनी में साइबर – यातायात जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था I जिसमें सोमनी स्कूल, टेडेसरा स्कूल, भर्रेगांव स्कूल, सुन्दरा स्कूल, परमालकसा स्कूल, बघेरा स्कूल के सभी प्रथम चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वितीय चरण परीक्षा को दिलाने के लिए सभी परीक्षार्थियों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया I परीक्षा प्रभारी प्रवीण मारकंडे ने बताया कि संगठन निरंतर 9 वषों इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है तो इस वर्ष भी इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया है I प्रथम चरण परीक्षा का थीम रक्तदान जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा रखा गया था जिसका उद्देश्य युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का था और द्वितीय चरण परीक्षा का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण विषय में रखा गया था I साइबर और यातायात जागरूकता से संबंधित रखा गया था जिसका उद्देश्य युवाओं को साइबर से संबंधित और यातायात नियमों से संबंधित जागरूक करने के लिए परीक्षा का थीम रखा है था I द्वितीय चरण में को दिलाने के बाद सभी परीक्षार्थियों साइबर और यातायात जागरूकता रैली में भी शामिल हुए और यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी लिया। मनीष साहू ने बताया कि द्वितीय चरण परीक्षा का आयोजन 13 परीक्षा सेंटर में किया गया था जिसमें 64 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया I साइबर और यातायात जागरूकता परीक्षा में ओवर आल परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों का सम्मान होगा I प्रथम, द्वितीय और द्वितीय को नगद पुरस्कार और स्कूल के टाॅप 10 विद्यार्थियों को मोनेटो और प्रमाण पत्र के द्वारा 2 फरवरी को युवा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आज इस परीक्षा में परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रवीण मारकंडे और स्कूल परीक्षा प्रभारी मनीष साहू , मातृशक्ति वंदन मंच प्रदेश महामंत्री सुश्री दिव्या साहू , प्रतिभा साहू , घनश्याम ठाकुर, केदार ठाकुर और अन्य सदस्यगण उपस्थित थे और स्कूल के सोमनी स्कूल प्राचार्य मैंम का विशेष सहयोग मिला।

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट