दरभंगा : दरभंगा जिले के तारालाही निवासी वर्तमान में नई दिल्ली में रह रही डॉ आरती सुमन चौधरी ने अपने उपर पटना सिटी के रहने वाले प्रकाश चंद द्वारा अपने मोबाईल नंबर से सुषमा दास नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर की गई चरित्र हनन सार्वजनिक रूप से करने की शिकयत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की थी। मुख्य्मंत्री ने दरभंगा एसएसपी को पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के साथ साथ राष्ट्रपति प्रधान मंत्री गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि पटना सिटी के तरणी प्रसाद लेन सिटी पब्लिक स्कूल कैंपस निवासी प्रकाश चंद ने अपने मोबाईल नंबर 7667164951 से सुषमा दास नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना कर मेरे बारे ऐसे ऐसे शब्द के साथ पोस्ट की जिसे पढ़ने वाले भी शर्म महसूस करें। मैथिल दिवा की काजल कर्ण ऊर्फ काजल किरण ने जब 14 जनवरी 2023 को अपने पोस्ट पर जैसे ही पोस्ट किया की सुषमा दास का फेसबुक अकाउंट पटना सिटी के रहने वाले प्रकाश चंद के मोबाइल नंबर पर बना हुआ है, सुषमा दास फ़ेसबुक एकाउंट डिलीट हो गया ।
प्रकाश चंद ने अपनी पत्नी नूतन चंद के नाम से भी फर्जी फेसबुक महिलाओ के खिलाफ भी गलत पोस्ट किए जिसे भी डिलीट कर दिया। इसके अलावा KKM BIHAR नाम से फर्जी फेसबुक आइ.डी.भी चल रहा है जिसके द्वारा मेरे खिलाफ भी कई पोस्ट किए गए है। डॉ आरती सुमन चौधरी ने अपने पत्र में आरोप लगाई है कि प्रकाश चंद खुद अपने फेसबुक, सुषमा दास नाम से फर्जी फेसबुक बनाकर जिस तरह उसके व अन्य महिलाओ के नाम लिखकर सार्वजनिक रूप से चरित्र का हनन किया है जो माफी योग्य नहीं है। उन्हे मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास है उसे न्याय मिलेगा।