मुंगेर : आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इटहरि शाखा में धूमधाम से तिरंगा झंडा फहराया गया!झंडा फहराने के बाद लोगों को जलेबी, बूंदया, सेओ दिया गया। उसके बाद प्रतियोगिता भी करवाया गया, जिसमें कैरम ,चेस, quiz में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएँ और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें quiz के विनर आयुष कुमार, रनर साहिल कुमार महिला जीविका quiz विनर बबली देवी, रनर रजनी देवी, महिला कैरम विनर परिणीता कुमारी, रनर -बबली कुमारी, चेस के विनर चिरंजीत वर्मा, कैरम में पहेले स्थान पर अनमोल कुमार भारद्वाज उर्फ मिट्ठू कुमार और दूसरे स्थान पर अनुरंजन कुमार रहे ।
जीते हुए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि sbn कॉलेज के डायरेक्टर अंजन कुमार सिंह एवं सब इंस्पेक्टर राम नारायण के हाथों से सभी जीते हुए प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
वही जब प्रतियोगिता के बारे में शाखा प्रबंधक गौतम वर्मा से जब बात किया तो उन्होंने कहा गाँव के महिलाओं,युवाओं और बच्चों में काफी टैलेंट छुपा हुआ है, बीच-बीच में लोगों को ये सब प्रतियोगिता करवाना चाहिए ताकि लोगों को कुछ नया सीखने को मिले, अभी जैसे quiz का प्रतियोगिता हुआ तो ये जरूरी नहीं की सभी बच्चों को हर प्रश्न और उत्तर आता हो, लेकिन एक दूसरे के जवाब सुनने के बाद कुछ तो बच्चों में ज्ञान आया होगा। अगर हमारे इस पहल से कुछ सीखने को मिले तो हमें बहुत खुशी मिलता हैं ।
इस कार्यक्रम में अमित कुमार,ललन कुमार,शंकर कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।