भारत ने स्पेस के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में आज देश के पहले प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस‘ की लॉन्चिंग की गई हैI विक्रम-एस रॉकेट को स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी ने तैयार किया हैI इस रॉकेट के लॉन्च होने के बाद स्काईरूट एयरोस्पेस भारत की पहली ऐसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनी बन गई है, जिसने भारत के स्पेस मिशन में अपना कदम रखा हैI ऐसा पहली बार है जब किसी प्राइवेट कंपनी को स्पेस प्रोग्राम में अपना हुनर आजमाने का मौका मिला हैI अब तक स्पेस मिशन पर सरकारी स्वामित्व वाले ISRO का प्रभुत्व था I विक्रम-एस मिशन का नाम ‘प्रारंभ’ रखा गया है I जबकि रॉकेट का नाम भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक और साइंटिस्ट विक्रम साराभाई के नाम पर पड़ा है I