पटना : हनुमान नगर के विजयनगर में A/4 में आज सस्ते दर पर दवा इंडिया के दवा दुकान का डॉ एम कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, ध्रुव कुमार एवं मनोज लाल दास मनु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर दवा इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिनव प्रकाश ने कहा कि दवा इंडिया द्वारा प्रदत्त सभी दवा की गुणवत्ता बहुत अच्छी होने के साथ साथ बाजार से बहुत ही कम कीमत पर आम लोगों को उपलब्ध कराई जाती है। लगभग सभी रोगों की करीब एक हजार से ऊपर दवा दवा इंडिया के दवा दुकानों में उपलब्ध रहती है। खादी इंडिया के कॉस्मेटिक भी दवा इंडिया की दुकानों में सस्ते दर पर उपलब्ध है।

जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य पर लोगों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में दवा इंडिया पूरे ज़ोर शोर से लगी हुई है। दवा के अभाव में किसी की मौत न हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए दवा इंडिया आज कम कीमत पर लाखों लोगों को दवा उपलब्ध करा रही है, इसके लिए दवा इंडिया बधाई के पात्र हैं।

प्रतिष्ठान के संस्थापक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि चिरैयाटांड़ के बाद विजयनगर हनुमान नगर में उनका दूसरा प्रतिष्ठान है। उन्होंने पटना के हर व्यक्ति को कम क़ीमत पर दवा उपलब्ध हो इसके लिए कटिबद्ध है। जल्द ही पटना के अन्य जगहों पर सस्ते दर पर दवा लोगो को मिल पाए इसके लिए दवा इंडिया की दवा दुकानों का शुभारंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रीमती रानी सिन्हा, वी के विद्यार्थी, संजय कुमार, रौशन लाल, अनिल कुमार सिन्हा, सुधीर मुखर्जी आदि ने उपस्थित होकर हनुमाननगर के विजय नगर क्षेत्र में सस्ते दर पर लोगों को दवा उपलब्ध कराने के लिए अरुण कुमार सिंहा को बधाई दी है।