पटना : प्रथमा ब्लड बैंक, दानपुर और इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ़ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को, बेउर स्थित संस्थान परिसर में रक्तदान-शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान के इच्छुक 41 व्यक्तियों में से 18 के रक्त प्राप्त किए गए।

आरंभ में ब्लड बैंक और संस्थान के चिकित्सकों ने रक्तदान के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा इससे होने वाले लाभ और सेवा की चर्चा की। संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने ब्लड बैंक और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए उनके प्रति शुभकामना दी और इसे महादान बताया।

इस अवसर पर, प्रथमा ब्लड सेंटर, दानापुर पटना के केंद्र प्रमुख पंकज सिंह, डॉ रजत रंजन, डा संतोष कुमार सिंह, अहसास माणिकांत, नदीम कुमार, विशाल कुमार, सुभाष कुमार, अनिल कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

रक्तदान करने वालों में, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ रूपाली भावाल, रवीन्द्र प्रजापति,प्रिया सिंह , मो0 शहाबुद्दीन अंसारी, सौरभ कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, मोहित कुमार , प्रज्ञा भारती ,रिजवाना यास्मीन, विशाल कुमार, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, शुभम् कुमार, सोमिली कुमारी तथा प्रो. प्रिया तिवारी के नाम सम्मिलित हैं।