राजनांदगांव : देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा आगामी कार्यक्रम 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह के संबंध में आज साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा निरंतर रचनात्मक व सकारात्मक कार्य किये जा रहें हैं जैसे कि रक्तदान बनेगा जन अभियान, यातायात जागरूकता अभियान, वक्षारोपण, निशुल्क शिक्षा ऐसे 48 प्रकार के अभियान निरंतर साल भर चलाएं जा रहें हैं ।
छात्र युवा मंच परिवार के द्वारा प्रतिवर्ष 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया जाता इस वर्ष भी किया जा रहा है इसकी रूपरेखा एवं कार्ययोजना के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा किया गया। जिसमें राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद जिले के अंतर्गत जितने भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आवेदन देना है मेधावी की सूची प्राप्त करने के लिए इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिया गया ।
साथ ही साथ प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे ने बताया कि छात्र युवा मंच संगठन छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन है छात्र युवा मंच परिवार द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को रक्त सहायता किया जाता है I संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रम 10 वीं और 12 वीं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह हेतु तैयारी निरंतर जारी है आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के आदेशानुसार एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया गया I
जो इस प्रकार है आगामी रविवार को द्वितीय बैठक का आयोजन करना जिसके लिए प्रतिदिन 2 सदस्यों से बैठक में लाने का प्रयास करना है I छात्र युवा मंच परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करना है साथ ही साथ छात्र युवा मंच परिवार के रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है I
युवा पीढ़ी को समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से छात्र युवा मंच परिवार द्वारा 1 मार्च से 30 जून तक महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो भी युवा साथी छात्र युवा मंच परिवार के सदस्य बनने के लिए इच्छुक हैं I 9770952068, 9425588469 नंबर में संपर्क कर सकते हैं I द्वितीय बैठक का आयोजन 14 मई दिन रविवार को महावीर मंदिर राजनांदगांव में रखा गया है I
आज इस बैठक में प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा जी साइन कालेज अध्यक्ष पुष्पेन्द्र साहू, सत्यम कुमार (गुजरात) उपस्थित थे I
स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट