राजनांदगांव : 12 जूलाई 2009 में शहीद पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की याद में और संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी राजनांदगांव जिले के शंकरपुर वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

आज छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आगामी रक्तदान शिविर के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था I जिसमें प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी ने बैठक का उद्घाटन करते हुए 12 जुलाई 2009 के घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री व्ही. के. चौबे व 29 जवानों के साहसिक पराक्रम के बारे में चर्चा करते हुए शहीद जवानों की शहादत को नमन किया I

छात्र युवा मंच परिवार की एक नई पहल रक्तदान के क्षेत्र में सभी समाजों को जोड़ने का प्रयास किया I रक्तदान के प्रति जब स्थानीय लोगों के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा सर्व का कार्य भी किया गया I समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, मार्गदर्शक व स्थानीय लोगों से स्वयं भी करें रक्तदान और दुसरो को भी करें जागरूक करने के लिए अपील किया I रक्तदान करने से नहीं होती है कोई बिमारी, रक्तदान करने से जितने भी रोग है दुर हो जातें हैं ।

संगठन द्वारा निरंतर 13 वषों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था है I छात्र युवा मंच आज बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गए हैं जिसमें समाज के वरिष्ठ जन व समाजसेवी रुपेश दुबे, विनोद भारती, विकास वैष्णव, विकास सागर, राजू रंगारी, योगेश सेन, रक्तदान के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है I रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए आयोजन समिति का योगदान मिला ।

आज इस साप्ताहिक बैठक में रुपेश दुबे,विनोद भारती, विकास वैष्णव, विकास सागर, राजू रंगारी, योगेश सेन, नागेश यदु, चन्द्रभान जंघेल, लोकेश बारापात्रे, मनीष साहू, प्रवीण मारकंडे, भागवत वर्मा, हेमा साहू, अन्शु वैष्णव, गौतम निषाद, पुजा नन्दवार, किर्तीवर्धन देवांगन, कुसुम साहू, पायल साहू, प्रियंका कश्यप, नम्रता सिन्हा उपस्थित सदस्यो को विश्वास दिलाया कि 12 जुलाई शहीद जवानों की याद में होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तवीर अपने रक्त के एक-एक बूंद से समाज और युवाओ में देशभक्ति का अलख जगाकर युवाओ में राष्ट्रप्रेम का जज्बा जागयेंगे। रक्तदान को जनअभियान बनाने के इस महत्वपूर्ण आज का बैठक सम्पन्न हुआ I

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट