गया : तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आगामी 22 दिसंबर को बोधगया दौरे पर आ रहे हैं और वो यहां 18 जनवरी 2023 तक प्रवास करेंगे। दलाई लामा अपने बोधगया प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे I कोरोना की वजह से दो वर्ष बाद दलाई लामा बोधगया दौरे पर आ रहे हैं I उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बौद्ध श्रद्धालुओं की बोधगया आने की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी I दलाई लामा के आगमन को लेकर गया जिले का प्रशासन जोर-शोर के साथ तैयारियों में जुटा है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है I पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक दलाई लामा कालचक्र मैदान में प्रवचन करेंगे I उसके बाद फिर 1 जनवरी 2023 को महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर नववर्ष के आगमन पर केक काटेंगे I वहीं, कार्यक्रम में मौजूद रहनेवाले बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा उनकी दीर्घायु व स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रार्थना की जाएगी I
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था – दलाई लामा के आगम को देखते हुए पहले से ही बोधगया के होटलों, दुकानों व बौद्ध मठों के कर्मचारियों और आगंतुकों की पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियां जुटा रही हैं I इतना ही नहीं महाबोधि मंदिर के आसपास के दुकानदारों के लिए पहचान पत्र प्रशासन द्वारा जारी किए जाएंगे I दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय रहेगी I सुरक्षा के क्रम में पहले घेरे में उनके साथ धर्मशाला से आए विशेष प्रशिक्षित तिब्बती सुरक्षा बल रहेंगे I इसके बाद अर्द्धसैनिक बल व बिहार पुलिस सुरक्षा लेयर में रहेगी I