देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। इस ट्रेन की खासियत यह है कि हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यह केवल एक स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव केवल माल्दा स्टेशन पर होगा। ईस्टर्न रेलवे ने इस ट्रेन का ट्रायल पूरा करने के साथ ही इसके परिचालन की पूरी तैयारी पहले ही कर ली है।7.5 घंटे में हावड़ा से नई जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी स्टेशन के बीच की दूरी 564 किमी है और वंदे भारत ट्रेन इस दूरी को 7.5 घंटे में तय करेगी। नीली और सफेद रंग की इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों स्टेशनों के बीच सफर में लगने वाला वक्त कम हो जाएगा। पूरे सफर के दौरान यह ट्रेन केवल माल्द स्टेशन पर रुकेगी। जानकारी के मुताबिक माल्दा स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव केवल 3 मिनट का होगा। यह ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा से रवाना होगी और 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। यहां करीब एक घंटे के ठहराव के बाद 2.30 बजे यह ट्रेन वापस हावड़ा के लिए रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हालांकि इसके किराए के बारे में फिलहाल रेलवे की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है।