गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला कर रहे हैं I गुजरात की जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं, वो सीटें उत्तरी और मध्य गुजरात में आती हैं I 93 सीटों में से 74 सीटें सामान्य हैं I जबकि अनुसूचित जाति के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए 13 सीटें सुरक्षित हैं I दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें से 764 उम्मीदवार पुरुष हैं, तो 69 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं I गुजरात में दूसरे चरण के मतदान में कुल 2,51,58,730 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं I

photo ANI

पीएम मोदी ने मतदान के बाद कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानिप के निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला I उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की I गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दूसरे चरण में मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है, इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया I मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं I पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है I

अमित शाह ने डाला वोट

Photo ANI

गृहमंत्री अमित शाह ने भी मतदान कर दिया है I उनके साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे, जो उनके बेटे हैं I इस दौरान शाह का पूरा परिवार एक साथ मतदान करने पहुंच I