बीरपुर/सुपौल: बीरपुर क्षेत्र के मुखिया जी उर्फ कुमार शशिन्द्र सिंह का 95 वर्ष में निधन हो गया। बीते शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 1977 के जे .पी आंदोलन से उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कीऔर शीर्ष नेताओं के साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़े। वे सहरसा क्षेत्र के अध्यक्ष भी रहे। कोशी क्षेत्र के क्षेक्षणिक पिछड़ेपन को देखते हुये उन्होंने बीरपुर में अपने पिताजी के नाम पर उच्च विद्यालय की स्थापना की जो कलांतर में मुखिया जी के नाम से जाने जाने लगा।

1984 में उन्होंने के.एस. कॉलेज की स्थापना की। उनके निधन पर बीजेपी के विधायक नीरज बबलू का कहना था कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। उन्होंने कहा कि मुखिया जी एम. पी, एमएलए के ऊपर के चीज थे। मुखिया जी अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गए। रविवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार किया गया।

रिपोर्ट : आनंद अभिषेक