दरभंगा : दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड के मिल्की गांव में माँ सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।पंडित रुद्रकांत झा के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा कराया गया। पूजा में गाजर, बैर, बुनिया, गुलाब जामुन का माँ सरस्वती को भोग लगाया गया। बसंत पंचमी पर माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए बागीश्वरी जयंती के नाम से भी यह जाना जाता है। बताया जाता है,कि इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। विद्या, ज्ञान, संगीत व कला की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती का जन्मोत्सव वसंत पंचमी मनायी जाती है ।
यह पर्व ऋतुराज वसंत के आगमन की सूचना देता है। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, विद्या आरंभ, वाहन व भवन खरीदने जैसे कार्य अतिशुभ माने जाते हैं। इसी दिन से फाग उड़ाना (गुलाल) प्रारंभ होता है। इस पूजा में सनातनी मिथला युवा सेवा संघ (मिल्की )के कार्यकर्त्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पूजा होने के बाद श्रद्धालु के बीच प्रसाद का बितरण किया गया।और माँ सरस्वती के जयकारे भी लगाए गए।
इस पूजा में उपस्थित संदीप कुमार सदा, कैलाश झा, राकेश झा, रणदीप सदा, पंडित विकाश बिहारी, प्रभाष झा, कौशल झा, मनीष झा, राजा झा, मुरली मिश्रा, घनश्याम झा, अजित झा, बिपिन झा, सुन्दर झा, दीपक झा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे I
दरभंगा से राजा रमण झा की रिपोर्ट