पटना : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री और बीएसईबी के अध्यक्ष ने रिजल्ट जारी किया। 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 12 वीं की परीक्षा में इस बार 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सीवान के मृत्युंजय ने साइंस संकाय में टॉप किया है। पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स में टॉप किया है। वहीं शेखपुरा की रहने वाली प्रिया ने कॉमर्स में टॉप किया है।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के विज्ञान संकाय में कुल 6,17,334 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,95,069 छात्र तथा 2,22,265 छात्राएँ हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के विज्ञान संकाय में कुल 3,25,848 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,09,705 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 6,455 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 5,42,008 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 87.80% है।
वहीं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 6.34,480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2.47.908 छात्र तथा 3,86,572 छात्राएँ हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के कला संकाय में कुल 1,73,823 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 2.84.454 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 88.344 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,46,621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 86.15% है।
जबकि, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के वाणिज्य संकाय में कुल 39,658 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 26,338 छात्र तथा 13,320 छात्राएँ हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के वाणिज्य संकाय में कुल 25,157 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 10,678 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 1.794 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 37,629 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 94.88% है।
बता दें इस साल बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए थे. बीएसईबी 2024 इंटर परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी और 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने 2 मार्च को बीएसईबी इंटर एमसीक्यू प्रकार के प्रश्नों की आंसर की जारी की थी और छात्रों को उनके खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। वर्ष 2024 बीएसईबी परीक्षा रिजल्ट के साथ छात्र स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड परीक्षा स्कोरकार्ड में प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत और योग्यता स्थिति का विवरण होगा। 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र बेसब्री से का इंतजार कर रहे थे। वहीं आज बीएसईबी ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र वेबसाइट के अलावा एसएमएस द्वारा अपने फोन पर भी रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स
मृत्युंजय कुमार- रैंक 1
सिमरन गुप्ता- रैंक 2
वरुण कुमार – रैंक 2
प्रिंस कुमार – रैंक 3
आक्रिती कुमारी- रैंक 4
राजा कुमार – रैंक 4
सना कुमारी – रैंक 4
प्रज्ञा कुमारी- रैंक 5
अनुष्का गुप्ता- रैंक 5
अंकिता कुमारी प्रिंस राज – रैंक 5
प्रिंस राज – रैंक 5
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स
तुषार कुमार- रैंक 1
निशी सिन्हा- रैंक 2
तनु कुमारी- रैंक-3
कुमार निशांत- रैंक 4
अभिलाषा कुमारी- रैंक 5
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स
प्रिया कुमारी – रैंक 1
सौरव कुमार – रैंक 2
गुलशन कुमार – रैंक 3
कुणाल कुमार – रैंक 3
सुजाता कुमारी – रैंक 4
साक्षी कुमारी – रैंक 4
धरमवीर कुमार – रैंक 5
दिपाली कुमारी – रैंक 5