पटना : जदयू के विधान परिषद सदस्य संजय सिंह उर्फ गांधीजी एवं जदयू मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह के हाथों अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने ली जदयू की सदस्यता। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता मधुबनी विधानसभा प्रभारी सरदार कमलजीत सिंह, पूर्व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, पटना ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, मनोरंजन गिरी आदि वरिष्ठ नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जद (यू०) की सदस्यता ग्रहण करने पर कहा कि मैं पार्टी के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश संगठन प्रभारी चंदन कुमार सिंह एवं सरदार कमलजीत सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे एक बार फिर जदयू पार्टी की सेवा करने का मौका दिया है। जदयू मेरा घर रहा है, यह मेरी घर वापसी है। मेरी राजनीतिक शुरुआत ही जदयू से हुई है। हमने हमेशा विकास पुरुष आदरणीय नीतीश कुमार को अपना आदर्श माना है। निश्चित तौर पर पार्टी के द्वारा जो भी संगठन का मुझे दायित्व दिया जाएगा, समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उसे पूरा करने का काम करूंगा।