दरभंगा: दरभंगा के जाले विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने नामांकन किया। आमतौर पर प्रत्याशी वाहनों के काफिले के साथ जा रहे हैं, लेकिन जीवेश मिश्रा साइकिल पर सवार होकर नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सैंकड़ों समर्थक जीवेश मिश्रा के आगे-पीछे चलते रहे। अपने आवास से 2 किमी साइकिल चलाकर डीडीसी कार्यालय में नामांकन कराने के लिए पहुंचे।

‘मैं साधारण व्यक्ति’: जीवेश मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे साधारण व्यक्ति हैं। इसी कारण साईकिल पर सवार होकर नामांकन करने आये थे। उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि ‘जिस गठबंधन मे न कोई नीति है न नियम और न किसी को एक दूसरे पर विश्वास, अब आप समझ सकते हैं कि यह महागठबंधन कैसे चुनाव लड़ेगा।’

 

जाले में त्रिकोणीय मुकाबला: जाले विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जीवेश मिश्रा और कांग्रेस (महागठबंधन) से ऋषि मिश्रा के अलावे जन सुराज से रंजीत शर्मा प्रत्याशी बनाए गए हैं। इसके अलावे कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है।

पहले चरण में इन जिलों में वोटिंग: पहचे चरण की वोटिंग को लेकर शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है। 6 नवंबर को कुल 243 सीटों में 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर में मतदान होगा।

कौन हैं जीवेश मिश्रा: जीवेश मिश्रा मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले हैं। बीजेपी से लगातार विधायक रहे हैं और बिहार सरकार में मंत्री हैं. 2020 में भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 2015 में जाले विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद 2020 में दोबारा विधायक बने। इस बार बीजेपी ने तीसरी बार जीवेश मिश्रा पर विश्वास जताया है।