भागलपुर : भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में, सुशासन के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी के कर कमलों से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान पीपीटी के माध्यम से सुशासन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विवरण निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा सुशासन सप्ताह 2025 के तहत सभी पदाधिकारी को प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि “मैं सुशासन के सिद्धांतों _पारदर्शिता, जवाबदेही, दक्षता एवं संवेदनशीलता को अपनाने की शपथ लेता/लेती हूं। मैं ईमानदारी से कार्य करते हुए नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने, समावेशी विकास सुनिश्चित करने तथा सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं भ्रष्टाचार _मुक्त नागरिक_केंद्रित एवं उत्तरदाई प्रशासन के निर्माण हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा/रहूंगी।”

बैठक में, एडीएम पीजीआरो, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, डीआरडीए निदेशक, जीएमडीआईसी, जिला खेल पदाधिकारी समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।