पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पता अब बदलने वाला है। राजधानी पटना में राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि इसकी शुरुआत रात के अंधेरे में हुई। यही वजह है कि ज्यादा लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई।

रात के अंधेरे में 3 से 4 गाड़ियां आवास परिसर में दाखिल हुईं, जिनसे गमले, पौधे और अन्य सामान गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। सामान की शिफ्टिंग तब हो रही है जब आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव दिल्ली में है, वहीं तेजस्वी यादव भी इस समय पटना में नहीं है। फिलहाल पूरा सामान कब तक शिफ्ट हो पाएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

नया आवास मिल चुका, लेकिन अब तक नहीं किया शिफ्ट

पिछले महीने ही राबड़ी देवी को 39 होर्डिंग रोड पर नया आवास आवंटित किया गया था। उन्हें यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते दिया गया है। इसके बावजूद, राबड़ी देवी अभी भी 10 सर्कुलर रोड में ही रह रही थीं। अब आवास खाली करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनके नए आवास में शिफ्टिंग पूरी हो सकती है।