टीम इंडिया ने साल 2026 की शुरुआत जीत के साथ की। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से बाजी मारी। ये मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया। ये कोटांबी स्टेडियम पर खेला जाने वाला पहला मेंस इंटरनेशनल मैच था। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए। टीम इंडिया ने इसके जवाब में 49 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
