पटना : राजधानी पटना के दीघा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। यह दिव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन कराया जाएगा।
इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के वाचक परम अध्येय, पूज्य कृष्ण मुरारी जी महाराज, श्रीधाम वृन्दावन से पधार रहे हैं। कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
आयोजन समिति के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन को आध्यात्मिक शांति, भक्ति और सदाचार की दिशा प्रदान करती है। कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग और धर्म के गूढ़ रहस्यों का वर्णन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
इस आयोजन के आचार्य गोविंद शरण जी हैं, जबकि कार्यक्रम का आयोजन देवी मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में पंडित नीरज शास्त्री एवं शैलेन्द्र झा (पटना नगर निवासी) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को धर्म, भक्ति एवं ज्ञान से आलोकित करें।
