वैशाली : वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर निवासी रामप्रवेश पासवान के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की संदिग्ध मौत हो गई। वहीं उसके परिजन शराब पीने की आशंका जता रहे हैं। बताया जाता है कि 30 नवम्बर को राहुल के रिश्तेदार नक्कू पासवान की बेटी की शादी थी, जहां उन्होंने अपने दोस्तो के साथ शराब पी थी।

शराब पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी जहां परिजनों ने उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के जानकारी मिलने के बाद महनार डीएसपी एस पंजियार मामले की जांच में जुट गए है। वहीं इस घटना के बाड़े में जब संवाददाताओं ने महनार डीएसपी एस पंजियार से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और ऑन कैमरा भागते हुए नजर आए।दूसरी मौत भी महनार थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल जय प्रधान की भी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर तूफैल अहमद ने बताया हैं कि महनार थाना क्षेत्र में शराब की खुलेआम बिक्री होती है,। प्रिंसिपल जय प्रधान भी शराब पी हुई थी। शराब पीने के बाद जय प्रधान की तबियत बिगड़ गई, जहां स्कूल कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी मौत महनार थाना क्षेत्र के लावापुर निवासी हरेंद्र दास के 25 वर्षीय पुत्र अनिल दास की हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार के दोपहर 2 बजे अनिल दास अपने घर से बाहर निकला था और शाम 7 बजे वापस आया तो उन्होने अपने परिवार वालों से बताया कि वह बेचैनी महसूस कर रहा है। उसके परिवार वालों ने देखा कि उसके मुंह से शराब की गंध आ रही है और वो लगातार उल्टी कर रहा हैं। उसकी स्थिति को देखते हुए परीजन ने आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती करवाया जहां ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया, सदर अस्पताल हाजीपुर जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले पर शुक्रवार की शाम वैशाली डीएम यशपाल मीना और वैशाली एसपी मनीष कुमार परिजन के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इस दौरान वैशाली एसपी मनीष कुमार ने बताया हैं कि इस मामले की व्यापक जांच की जा रही है। दो लोगों की पोस्टमार्टेम की जा चुकी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हम स्पष्ट रूप से कह पाएंगे।

वैशाली संवाददाता- मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट