वैशाली : वैशाली जिले के तीसीऔता थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक जनरल स्टोर की दुकान में चोरी करने में असफल होने पर पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी I जिससे दुकान में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया I इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने तीसीऔता थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज कराई है I
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसीऔता थाना क्षेत्र के प्राणपुर चौक स्थित जनरल स्टोर के दुकानदार दिलीप कुमार सहनी देर रात अपनी जनरल स्टोर की दुकान बंद कर घर चला गया था I सुबह में जब वह दुकान पर पहुंचा को देखा की दुकान में साइड से लगे दरवाजे का बाहर से लगा ताला टूटा हुआ था I जैसे ही दुकानदार ने दुकान के सामने का मेन दरवाजा खोला तो दुकान के अंदर का सारा सामान जला हुआ था वही कुछ सामान जल ही रहा था I घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई I
लोगों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दिया गया I घटना की जानकारी मिलने पर तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया I इस मामले में दुकानदार के पिता रघुबीर सहनी ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया की अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया परंतु चोरी में असफल होने पर बदमाशो ने दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
वैशाली संवाददाता – मृत्युंजय कुमार