पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के 3, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन और गीत-संगीत रंगोत्सव में शामिल हुये।
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री सहित आगत अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी, वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो० इसराईल मंसूरी सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।