माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर ईडी के छापों में वसूली और जमीनों के कारोबार से जुटाई गयी काली कमाई को सफेद करने के पुख्ता प्रमाण मिल रहे हैं। जांच में सामने आया है कि अतीक अहमद के करीबियों ने 20 से ज्यादा शेल कंपनियों को मुंबई, कोलकाता और मुंबई में पंजीकृत कराया था। इन कंपनियों के जरिए अतीक की काली कमाई को खपाया जा रहा था।
अतीक और उसके कुनबे से जुड़ी इन कंपनियों के जरिए तमाम बेनामी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त का पता चला है। इन संपत्तियों की कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं। इसकी गहन पड़ताल के लिए संबंधित शहरों के निबंधन कार्यालयों से जमीनों की रजिस्ट्री की प्रमाणित प्रति मांगी गयी है। जांच में ये भी पता चला है कि अतीक के दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट इस लेन-देन को सही ठहराने के लिए दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर हेरफेर कर रहे थे। ईडी ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस से मांगेंगे कार्रवाई का ब्योरा ईडी के अधिकारी जल्द ही प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ से अतीक गैंग के खिलाफ की गयी कार्रवाई का ब्योरा भी मांगेंगे। बताते चलें कि अतीक और उसके गैंग की 1169 करोड़ रुपये की संपत्तियों को पुलिस जब्त अथवा ध्वस्त कर चुकी है। साथ ही, अतीक के कब्जे वाली अरबों रुपये की जमीनों को भी मुक्त कराया था। अब ईडी इसका ब्योरा लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
अखलाक की बेनामी संपत्तियों की भी होगी जांच
ईडी के अधिकारी अतीक के बहनोई मेरठ निवासी डॉ. अखलाक की बेनामी संपत्तियों की पड़ताल भी करने जा रही है। दरअसल, अतीक ने मेरठ में डॉ. अखलाक के नाम से कई बेशकीमती संपत्तियों को खरीदा था। वहीं अतीक के वकील खान सौलत हनीफ से भी पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। ध्यान रहे कि ईडी ने खान सौलत हनीफ के ठिकानों पर भी छापा मारकर संपत्तियों के तमाम दस्तावेज बरामद किए थे।
अतीक-अशरफ हत्याकांड में सरकार पर साजिश करने का आरोप, केस दर्ज
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में सरकार की साजिश होने का दावा करने का वीडियो बयान जारी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए की है। ट्वीट में दावा किया गया है कि वीडियो बयान देने वाला शख्स मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया है। गौरतलब है कि रोहित त्रिपाठी नाम के ट्विटर हैंडल से 18 अप्रैल की रात 10:22 बजे वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में दिख रहा शख्स कह रहा है कि अतीक और अशरफ को योगी जी ने अपराधियों से मरवाया। इसमें सरकार की साजिश है। ट्वीट में दावा किया गया है कि बयान देने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हैं। यह ट्वीट यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए साइबर क्राइम थाने के दरोगा रवि ने आईटी एक्ट व समुदायों के बीच घृणा पैदा कर भड़काने की धारा में केस दर्ज कराया है। साइबर विशेषज्ञ प्रकरण की जांच कर रहे हैं। हाफिज नूर अहमद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हैं।उन्होंने क्या वीडियो या पोस्ट डाली है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। पर उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा था। इसमें कहा था कि अगर पुलिस कस्टडी में किसी की हत्या हो जाती है तो इसका दोषी कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए।