राजनांदगांव: राजनांदगांव देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी के दिशा-निर्देश में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जंघेल जी के आदेशानुसार प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे के नेतृत्व में आज सुश्री प्रीति टंडन जी को सोमनी स्कूल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

प्रिती टंडन पिता रमेश टंडन जी निवासी ग्राम पंचायत ककरेल पोस्ट सोमनी जिला राजनांदगांव है प्रीति टंडन ने बताया कि वे छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आयोजित समान्य ज्ञान परीक्षा में भाग लिए थे जिस माध्यम से संगठन के कार्यों के बारे में उन्हें जानकारी हुआ, राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच निरंतर रक्तदान, समाज सेवा में निशुल्क शिक्षा, यातायात जागरूकता अभियान वक्षारोपण कार्य, व्यक्तित्व विकास शिविर इस तरह के रचनात्मक व सकारात्मक निरंतर करते रहते हैं आज मैं भी इस संगठन से जुड़कर अपने आप में गर्व महसूस करती हूं कि मैं छात्र युवा मंच परिवार की पदाधिकारी हूं। आज मुझे प्रदेश संयोजक मान श्री नागेश यदु जी और प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे जी के मार्गदर्शन में आज मुझे सोमनी स्कूल अध्यक्ष का दायित्व दिया है मैं इस पूरे इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करूंगी और मैं संगठन के कार्यों को आगे बढ़ने मे अपना पूरा योगदान दुंगी।”

स्टेट ब्यूरो ईश्वर कुमार की रिपोर्ट