सूरत : सूरत में हुई सड़क दुर्घटना में हरदिया (पुपरी) निवासी नीरज मल्लिक की पत्नी 38 वर्षीय गीता कर्ण की मृत्यु हो गई। गीता जदयू नेता मनोज लाल दास मनु की बहन थी। एक बहन सीता दास भी गंभीर रूप से घायल है और हालत चिंता जनक है। सीता के पति घोघसर (विरौल )निवासी रुद्र नारायन दास की कमर की हड्डी टूट गईं है। श्री मनु के भाई सुभाष चंद्र दास उनकी पत्नी वंदना दास को गंभीर चोट लगी है। सभी लोग सोमनाथ मंदिर और फेट द्वारिका से पूजा कर दो निजी गाड़ियों से सूरत लौट रहे थे। सूरत से पहले एक ट्रक ने भयंकर रूप से टक्कर मार दी थी। सभी घायलो का इलाज सूरत में चल रहा है।
इस घटना पर न्याय मंच के संस्थापक पवन राठौर ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री से मृतक गीता के परिजनों को समुचित मुआवजा और सरकारी खर्चे पर इलाज कराने का आग्रह किया है। जदयू के नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि ये घटना उनके सगे संबंधियों के लिए मर्माहत करने बाला है।
मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय के राजेश कंठ, नीलिमा सिन्हा, श्वेता श्रीवस्तव, वंदना सिन्हा, सीमा वर्मा, अनुपमा सिन्हा, चंचला सिन्हा, रश्मि कुमारी कर्ण कायस्थ कल्याण मंच के के बी लाल, बैद्यनाथ लाल दास, सुनील कुमार कर्ण, राजेंद्र कुमार दास ” राजा बाबू” दिलीप कु. दास, बिनीत कुमार वर्मा आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है इश्वर से मृतक गीता को अपने चरणों में स्थान देने व घायलों को जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की है। श्री मनु के भाई सुभाष और बहन गीता कई सालो से सूरत में रहते थे।