पटना : बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरन हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है I जहानाबाद के बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की हुई मौत के बाद से ही पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है I वहीं, कल सिविल कोर्ट में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित 6 लोगों पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है I दूसरी तरफ अब बीजेपी ने लाठीचार्ज के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है I इस मामले में CBI से जांच कराने की मांग की गई है I
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
BJP कार्यकर्ता भूपेश नारायण के वकील वरुन कुमार सिन्हा ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है I दायर की गई याचिका में कहा गया है कि इस मामले को CBI को सौंप दिया जाए ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो सके I वहीं, SIT का गठन करने की भी अपील की गई है I मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है I इस मामले में तेजस्वी यादव को भी पक्षकार बनाया गया है I
पटना के सिविल कोर्ट में भी केस दर्ज
बात दें कि पटना के सिविल कोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कराया है I जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत 6 लोगों पर आरोप लगाया गया है I कृष्ण कुमार कल्लू ने हत्या, हत्या के प्रयास, छेड़खानी समेत कई आरोप लगाए हैं I सीजीएम कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है I