पटना : राज्य के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के हत्या करने पर ग्यारह करोड़ रुपया देने की धोषणा करने पर गिरफ़्तारी के बाद जेल से रिहा होने पर क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने आज कंकड़बाग स्थित महासंघ के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक जीवन में उन्होने हजारों बहन बेटियों के इज्जत बिना डर भय का बचाने का कार्य किया है। महिलाओं के चरित्र हनन करने वाले मंत्री या कोई भी हो वे कभी चुप नहीं बैठेंगे। मैंने मुख्यमंत्री से लेकर सभी आला अधिकारियों को पत्र लिखकर बहन बेटियों के चरित्र हनन करने वाले राज्य के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव पर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया था। गया जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 08 के निर्वाचित सदस्य करिश्मा कुमारी के बारे में सार्व जनिक रूप से मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने चरित्र हनन किया था। जिसके खिलाफ करिश्मा कुमारी जो जदयू महिला प्रकोष्ठ की सचिव भी है, उसने भी मुख्यमंत्री से लेकर गया के एस.एस.पी.तक को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की आग्रह कर चुकी थी। सरकार व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से हमने व्यथित होकर मंत्री सुरेन्द्र यादव की हत्या करने वाले को ग्यारह करोड़ रुपया इनाम देने की घोषणा की थी। कानून सभी के लिए बराबर होता हैं तब गया एस.एस.पी ने करिश्मा कुमारी के आवेदन पर क्यो नही कोई कारवाई व एफआईआर की। लेकिन 1/7/2023 को मेरे खिलाफ मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा एसएसपी को आवेदन दिया जिसमें मुझे बहुत बड़ा अपराधी बताते हुए, मेरे ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं, कि झूठी बात का उल्लेख किया गया था। जिसपर एस.एस.पी गया ने बिना जांच किए तुरंत मेरे गिरफ्तारी का आदेश दे दिया। जबकि बिहार या पूरे देश में मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही था। रामपुर थाना कांड सं.22/23 मे मुझे पटना कार्यालय से गिरफ्तार कर 04 जुलाई 2023 को गया पुलिस ले गई और दूसरे दिन गया जेल भेज दिया। परंतु हमे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा था और न्यायालय ने हमें जमानत पर रिहा कर दिया।
श्री राठौर ने कहा कि वह इस मामले को जनता की अदालत में ले जाएंगे। वह इस मामले को लेकर राज्य के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष के साथ-साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्य मंत्री से भी मिलेंगे। सभी से आग्रह करेगें कि महिला को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने वाले राज्य के मंत्री सुरेंद्र प्र यादव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिय पहल करे अन्यथा क्षत्रिय सेवा महासंघ जनता के बीच जाकर ऐसे दलों के किसी उम्मीदवार को चुनाव में वोट नहीं देने की अपील करने का अभियान शुरू करेगी। ऐसे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को वोट नहीं देने का अभियान शुरू करने के लिय अगस्त माह में बृहत बैठक पटना में बुलाई गई है। वे सभी राजनीतिक दलों के नेताओ और मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर व मिलकर भी अनुरोध करेगें कि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द अपना स्टैंड आम जनता के बीच साफ करे।