वैशाली : जिला निर्वाचनपदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग बिहार, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में निर्वाचन प्रक्रिया अवधि अथवा सामान्य अवधि (Non Election Period) में निर्वाचन संबंधी फेक न्यूज या कन्टेंट शोसल मीडिया या अन्य किसी भी रूप में प्रसारित करने पर इसके विरूद्ध कार्रवाई के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। उप विकास आयुक्त वैशाली को क्यूआरटी का वरीय प्रभारी बनाया गया है जबकि जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी इसके नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं। इस टीम में जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञापन पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक भी शामिल किये गये हैं। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि निर्वाचन संबंधी मामलों पर प्रसारित होने वाले फेक न्यूज के मामलों से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एसओपी प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार क्यूआरटी का गठन किया गया है क्यूआरटी का नोडल कार्यालय जिला जन सम्पर्क कार्यालय, वैशाली को घोषित किया गया है।नोडल पदाधिकारी मामलों की फेक्ट चेक, प्रक्रिया एवं कार्रवाई का अभिलेख / संचिका संधारितकरेंगे एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय करते हुए यथा आवश्यक प्रतिवेदनों काआदान-प्रदान ससयम सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, महुआ एवं महनारआवश्यक त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी,वैशाली एवं आईटी मैनेजर, वैशाली तकनीकी मामलों विशेषतया सोशल मिडिया से संबंधित मामलों में आवश्यकसहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा टीम के सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के एसओपी के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
वैशाली संवाददाता -मृत्युंजय कुमार