Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the all-in-one-seo-pack domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u479135809/domains/newsbharat24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the disable-gutenberg domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u479135809/domains/newsbharat24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the web-stories domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u479135809/domains/newsbharat24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
लोकसभा में सांसद दानिश अली को धमकाने और गाली गलौज करने के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नरेंद्र मोदी और रमेश बिधूड़ी का फूंका पुतला - News Bharat 24

मुंगेर: शुक्रवार को लोकसभा के कार्यवाही के दौरान सांसद दानिश अली को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा गाली गलौज करने व धमकाने के विरोध में रविवार को सर्वदलिया संघर्ष समिति ने जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सांसद रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन कर जबरदस्त आक्रोश जताया। इसके पूर्व सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सपा, बसपा, एआइएमआइएम, एनसीपी जाप एआईआरएफ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंच प्रधानमंत्री व सांसद बिधूड़ी के पुतला को आग में झोका ।

इस दौरान प्रदर्शनकारी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के हत्यारे नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो, सांसद रमेश बिधूड़ी की लोकसभा सदस्यता रद्द करो, देश को गृह युद्ध में झोंकने की साजिश बंद करो, केंद्र सरकार मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे I

मौके पर केंद्र सरकार की विध्वंसकारी नीतियों पर बिफरते हुए राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव भाकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड दिलीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हत्यारी भाजपा नीत वाली यह केंद्र सरकार लगातार देश की राजनीति को कलंकित कर देश के दो मजबूत कौम के विरुद्ध जहर घोल देश को दंगाइयों के हवाले कर पुनः सत्ता पर काबिज होने का षड्यंत्र कर रही हैI लेकिन देश की एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता में आस्था रखने वाले हम जैसे राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के रहते यह संभव नहीं है हम बीजेपी के विध्वंसकारी नीतियों का माकूल जवाब देंगे I

वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो तारिक अनवर एआइएमआइएम के जिला संयोजक मोहम्मद खालीद सैफुल्लाह बसपा के जिला अध्यक्ष रामकुमार पासवान राजद के पूर्व प्रवक्ता मंटू शर्मा एआईआरएफ के संयोजक मो साकेब ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार समझ चुकी है कि भारत की अमन पसंद जनता के सामने उनकी तानाशाही नीतियों का भंडाफोड़ हो चुका हैI देश के किसान मजदूर छात्र नौजवान दलित अकलितों को यह समझ आ चुकी है की यह फासीवादी सरकार है जिससे बौखलाए देश के प्रधानमंत्री अपने सांसदों नेताओं से अमर्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग करवा देश को अस्थिर करना चाहती है I जिसका जवाब देने के लिए देश की जनता तैयार है और इसका खामियजा भाजपा के छद्म राष्ट्रभक्तों को भुगतना होगा I

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता आदर्श कुमार राजा एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष मो जाहिद अली सपा के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर महासचिव मिथिलेश यादव मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति मो आजम मनीष यादव सीपीआई के सहायक सचिव सजीवन सिंह वरिष्ठ नेता शिवकुमार शर्मा बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव दास महासचिव दिलीप राज बमबम सहनी विपिन बौद्ध एनसीपी से जाहिद अख्तर मो जिज्वी मो रियाज जाप के युवा अध्यक्ष विपिन यादव जितेंद्र यादव मोहम्मद राजू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे I

मुंगेर से विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट