टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार 8वीं जीत भी दर्ज कर ली।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की I रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन फिर रोहित शर्मा 40(24) रन बनाकर पवेलियन लौट गए I इसके बाद शुभमन गिल 23(24) पर आउट हो गए I तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शुरुआत से अंत तक डटे रहे और ऐतिहासिक पारी खेलकर लौटे I विराट ने 121 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली I इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी जड़े I वहीं श्रेयस अय्यर 87 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन की अहम पारी खेलकर आउट हुए I सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदलौत 22 रन बनाए I केएल राहुल 8(17) रन बनाकर पवेलियन लौट गए I आखिर में विराट (101*) के सात रवींद्र जडेजा 29(15) के स्कोर पर पवेलियन लौटे I
रवींद्र जडेजा ने लिए 5 विकेट
एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. ईडेन-गार्डेन्स में टेबल टॉपर्स का मुकाबला था, जहां भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं सके I रविंद्र जडेजा ने अपने स्पेल के 9 ओवर फेंके, जिसमें 33 रन देकर 5 विकेट चटका लिए I इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए I मोहम्मद सिराज ने एक विकेट अपने खाते में दर्ज कराया I इससे पहले श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में भी भारत के गेंदबाजों ने ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पूरी टीम को 55 पर ही समेट दिया था I