पटना : बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार अपना रुख बदल रहा है I वहीं बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान मिचौंग का असर बिहार के कई जिलों में देखा जा रहा है I बता दें कि मिचोंग चक्रवात के असर से यहां दो दिनों से घिरे बादल आज (7 दिसंबर) भी बारिश लेकर आए I कल रात से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है I इससे तापमान में भी गिरावट आ रही है I अगले 48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और ठंड बढ़ने की संभावना है I आपको बता दें कि चक्रवात मिचोंग के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम ठंडी बारिश होने की संभावना है I
वहीं बिहार के 10 शहरों में मिचौंग तूफान का विशेष असर देखने को मिला रहा है, जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, पटना, मुजफ्फरपुर और जमुई शामिल है. बता दें कि राज्य के सभी जिलों में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है I वहीं बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है और मध्यम गति से हवा चली I राज्य के कई जिलों में आज धूप नहीं निकली I