पटना : B.Ed पास अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना अब टूट गया है। शिक्षा विभाग ने अब एक फैसला लिया है, जिससे उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया है। बीपीएससी और शिक्षा विभाग ने मिलकर ये फैसला लिया है। बता दें कि कल बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच अहम बैठक हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया है कि बीएड पास अभ्यर्थी अब प्राइमरी के शिक्षक नहीं बन पाएंगे। शिक्षक बहाली में शामिल बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर भी रोक लगा दी गई है। जिसका मतलब ये है कि 14 सितंबर को अब केवल डीएलएड का रिजल्ट जारी होगा।


आपको बता दें कि बीपीएससी की तरफ से शिक्षकों की बहाली को लेकर परीक्षा आयोजित की गई थी। ये परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक हुई थी। इस परीक्षा में 3 लाख 90 हजार अभियार्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों को काफी दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार था, लेकिन अब इस फैसले से कई लोगों को बड़ा झटका लगा है। शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच अहम बैठक हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया है कि 3.90 लाख बीएड पास अभ्यर्थियों के रिजल्ट को रोक दिया जाए।