पटना : दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद संजय सरावगी ने कहा कि वे पार्टी को मां के समान मानते हैं और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी कैसे आगे बढ़े, इस दिशा में ईमानदारी से काम किया जाएगा। बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, उस जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संगठन को सशक्त करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का खासतौर पर आभार जताते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक छोटा सा कार्यकर्ता भी संगठन के ऊंचे स्तर तक पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटेगी। नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली और एनडीए की सरकार बनी। इस कारण सरकार और संगठन में बेहतर समन्वय बने इसका इमानदारीपूर्वक कार्य किया जाएगा।