मोतिहारीः माघ कृष्ण चतुर्दशी के पावन अवसर पर बिहार के मोतिहारी में आज विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे ऊंचे 33 फीट शिवलिंग की भव्य स्थापना हुई। सुबह 8:30 से 10 बजे तक वाराणसी के पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। इसके बाद हवन और शिवलिंग स्थापना किया गया।

कैलाश मानसरोवर से रामेश्वरम तक के पवित्र जल से अभिषेक हुआ। अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ सहित देशभर से पंडित शामिल हुए। दो 750 टन क्षमता वाली क्रेन, 18 फीट की विशेष माला और हजारों फूलों से सजी यह स्थापना आस्था का अद्भुत संगम बना।
सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सीएम ने विराट रामायण मंदिर को धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
