पटना : शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है I शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो गया है I BPSC ने शिक्षकों की बहाली के लिए एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है I ये परीक्षा अगस्त महीने में होगी I शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होगी I बीपीएसपी ने इसकी तारीख निर्धारित कर दी है I ये परीक्षा एक लाख 70 हजार 461 सीटों पर बहाली के लिए होगी I आपको बता दें कि राज्य सरकार के तरफ से पहले ही ये ऐलान कर दिया गया है कि 2005 से लेकर अब तक जितने भी शिक्षक हैं I अगर वो BPSC की परीक्षा पास भी कर लेते हैं तो इनकी गिणती नए शिक्षक के रूप में ही की जाएगी I
पहली पाली में ही होगी परीक्षा
आपको बता दें कि ये परीक्षा केवल पहली पाली में ही होगी I पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की परीक्षा पहले दिन होगी तो दूसरे दिन नवमीं से दसवीं के लिए परीक्षा होगी I वहीं, तीसरे दिन दसवीं से 12वीं के लिए परीक्षा होगी I बिहार सरकार के तरफ से पहले ही ये कह दिया गया है कि अब नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के माध्यम से ही होगी I सभी को ये परीक्षा देना होगा तब ही अब वो शिक्षक बनेंगे I जिसको लेकर शिक्षकों के द्वारा लगातार विरोध भी किया जा रहा है I