पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। खबरों की मानें तो अगले तीन दिनों तक वे विपक्ष के नेताओं से मिलेंगे I मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से भी सीएम की मुलाकात हो सकती है I खबर यह भी है कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से भी मिलेंगे और उनके स्वास्थ्य का हाल जानेंगे और रणनीति पर चर्चा होगी I फिलहाल तेजस्वी यादव भी दिल्ली में ही हैं I विपक्षी एकजुटता की मुहिम को धार देने के लिए मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है I पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वे बजट सत्र के बाद एक बार फिर दिल्ली जाएंगे I बजट सत्र 5 अप्रैल को खत्म हुई, जिसके बाद एक दिन फोन से नीतीश कुमार की मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हई थी और आज वे दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं I
दिल्ली में कई दिग्गज नेताओं से नीतीश करेंगे मुलाकात सीएम नीतीश कुमार का यह दौरा लोकसभा चुनाव के हिसाब से बहुत अहम माना जा रहा है I इस दौरे से उम्मीद लगाई जा रही है कि नीतीश विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे I यहीं उनका उद्देश्य माना जा रहा है I
केजरीवाल से भी मिल सकते हैं नीतीश
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के बाद नीतीश सांसद मीसा भारती के आवास पर भी जाएंगे, जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे I वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी I हो सकता है नीतीश शरद पवार और केजरीवाल से भी मुलाकात करें I